
पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह समेत तीन दोषमुक्त
पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह समेत तीन दोषमुक्त
गोंडा (उप्र) उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह पर करीब 29 साल पहले जान से मारने की नीयत से हुए हमले के मामले में कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह समेत तीन अभियुक्तों को अदालत ने बरी कर दिया।.
अभियोजन पक्ष के अनुसार, पंडित सिंह 24 दिसंबर 1993 को नवाबगंज क्षेत्र स्थित अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे तभी एक कार से आये चार लोगों ने सिंह को जान से मारने के इरादे से उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह, उनके सहयोगी ज्ञान सिंह, दीप नारायण यादव उर्फ पहलवान और देवदत्त सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।