
झारखंड : उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाये गये लॉकडाउन का अनुपालन करवाने को लेकर प्रखंडवार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की।
उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाये गये लॉकडाउन का अनुपालन करवाने को लेकर प्रखंडवार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की
अनुमंडल पदाधिकारी को प्रत्येक दिन शहरी क्षेत्र का निरीक्षण कर लॉकडाउन का अक्षरश: अनुपालन करवाने का दिया निर्देश
लातेहार :- कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए राज्य सरकार के द्वारा 13 मई तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह घोषित किया गया है l उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाये गये लॉकडाउन का जिले में अक्षरश: अनुपालन करवाने को लेकर प्रखंडवार दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
*लॉकडाउन का अनुपालन कराने हेतु प्रखंडवार निम्नलिखित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है*
1.हेरहंज …..अंचल निरीक्षक हेरहंज
2.बारियातू…अंचल निरीक्षक बारियातु
3.बालूमाथ…अंचल निरीक्षक बालूमाथ
4.चंदवा….अंचल निरीक्षक चंदवा
5.मनिका…अंचल निरीक्षक मनिका
6.बरवाडीह…अंचल निरीक्षक बरवाडीह
7.गारू……अंचल निरीक्षक गारु
8.महुआडांड़…… अंचल निरीक्षक महुआडांड
उपायुक्त लातेहार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रतिदिन गश्ती कर सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाने, बिना मास्क लगाये बाहर घूमने वाले एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया है। उपायुक्त लातेहार ने अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार को पुलिस उपाधीक्षक लातेहार के साथ जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र का प्रतिदिन निरीक्षण कर लॉकडाउन का अक्षऱश: अनुपालन करवाने का निर्देश दिया है l उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महुआडांड के साथ महुआडांड के शहरी क्षेत्र का प्रतिदिन निरीक्षण कर लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है।












