
खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
टेबल टेनिस: शरत और मनिका ने प्रशासनिक संकट के बावजूद बिखेरी चमक
टेबल टेनिस: शरत और मनिका ने प्रशासनिक संकट के बावजूद बिखेरी चमक
नयी दिल्ली, दिग्गज अचंता शरत कमल और मनिका बत्रा ने पिछले 12 महीनों में टेबल टेनिस में प्रशासनिक संकट के बावजूद अपनी चमक बिखेरी।.
चालीस वर्षीय शरत ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में एकल वर्ग के स्वर्ण पदक सहित कुल तीन स्वर्ण पदक जीतकर दिखाया कि उम्र केवल एक नंबर है। उन्होंने 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है लेकिन 2022 में शरत ने खेल प्रशासन में भी कदम रख दिया है।.