
शराब नहीं दी तो सरपंच ने अपने ही पिता के मौत का घाट उतार दिया
शराब नहीं दी तो सरपंच ने अपने ही पिता के मौत का घाट उतार दिया
ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर की घटना
12 घंटे के अंदर विश्रामपुर पुलिस ने हत्यारे को धर दबोचा
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर के सरपंच ने अपने ही पिता केवल इस बात के लिए मौत के घाट उतार दिया कि पिता ने शराब नहीं दी । बौखलाए सरपंच पुत्र ने अपने ही पिता को 4 लोगों के बीच ही निर्ममता पूर्वक लठ से पीट-पीटकर हत्या कर दी ।पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी सरपंच व कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर के सरपंच अर्जुन सिंह का छोटा भाई सर्जुन सिंह ने विश्रामपुर थाना में सूचना दी कि उसके पिता फेकू सिंह के साथ दूसरे घर में बड़ा भाई अर्जुन सिंह मारपीट किया है जिससे पिता फेकू सिंह बेहोश पड़े है सूचना पर अपने दोस्त अमरलाल उर्फ अमरनाथ ,बाबा रुपसाय, एवं मां कुंती ठाकुर उप देवनाथ के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां पर आंगन में पिता फेकू सिंह की चीत मे पड़े थे जिसे छूने पर पता चला कि उनकी मौत हो गई है। घटना के संबंध में ठाकुर उर्फ देवनाथ से पूछा तो उसने बताया कि ठाकुर उर्फ देवनाथ, राजाराम केवट ,बड़ा भाई अर्जुन सिंह तथा पिता फेकू सिंह चारों आंगन में बैठकर शराब पी रहे थे। पिता फेकू सिंह अपने घर से एक लोटा महुआ शराब निकाला जिसे अर्जुन सिंह गिलास में निकालकर पूरा शराब पी गया। तब पिता फेकू सिंह बड़ा भाई अर्जुन सिंह से बोले की जब तुम्हें ही पूरा शराब पीना था तो राजाराम, व ठाकुर उर्फ देवनाथ को क्यों लाए हो ।फिर पिताजी घर के अंदर से आधा लौटा महुआ शराब और लाए और राजा राम ठाकुर देवनाथ पिता फेकू सिंह तीनों शराब पिए और बड़े भाई अर्जुन सिंह को पीने को नहीं दिया जिससे बड़ा भाई नाराज होकर हाथ मुक्का लात एवं लकड़ी के डंडे से जमकर पिटाई की। जिससे वह गिर पड़े जहां उनकी मृत्यु हो गई। प्रार्थी सर्जुन की रिपोर्ट पर पुलिस हत्या का मामला धारा 302 दर्ज करते हुए आरोपी सरपंच अर्जुन सिंह को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की ।इस पूरे मामले में थाना प्रभारी केडी बनर्जी, सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह ,रवि शंकर पांडे ,राकेश यादव ,प्यारे रजवाड़े ,मनोज शर्मा ,विजय साहू, मुकेश साहू ,अभिमन्यु पैकरा, खेल साय राजवाड़े, ईश्वर पैकरा की सक्रियता से आरोपी धर दबोचा गया।