
नाली निर्माण में पाइप लाइन हुआ क्षतिग्रस्त, चार माह से वार्डवासी तरस रहें पानी को कोदवा के दो वार्डों के लगभग 100 घरों में नहीं पहुंच रहा नल जल योजना का पानी
बेमेतरा – बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत कोदवा के लगभग 80-100 घरों में नल जल योजना से पीने का पानी विगत चार माह से नहीं मिल पा रहा रहा हैं, जिसका कारण नाली निर्माण के चलते नल जल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन का नाली निर्माण में क्षतिग्रस्त होना हैं। ज्ञात हो कि विगत 6 माह पूर्व से कोदवा साजा मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग अंतर्गत किया जा रहा हैं। नाली निर्माण में पेयजल हेतु बिछाई गई पाइप लाइन को अनेकों जगह क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैं, जिस कारण सड़क के दोनों ओर निवासरत वार्ड 1 व 2 के लगभग 80-100 घरों में पानी की आपूर्ति विगत चार माह से नहीं हो पा रही हैं, जिससे लोगों को सुबह शाम दूर जाकर बोर पंप से पानी लाना पड़ रहा हैं। शासन द्वारा आम जनता की सुविधाओं का ध्यान रख कर महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया जाता हैं, मगर इसका उचित लाभ आम जनता को नहीं मिल पाता। कोदवा के वार्डवासियों को नाली व पानी दोनों सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के दबंग विधायक आशीष छाबड़ा के क्षेत्र बेरला अनुविभागीय के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोदवा के वार्ड क्रमांक एक और दो, जो कि साजा-कोदवा मुख्य रोड में स्थित हैं। जिसमें लगभग 80 से 100 घरों में नल लगाया गया हैं, लेकिन इन घरों में पानी नहीं पहुंच रहा हैं। नाली निर्माण के चलते पाइप लाइन की सुविधा ध्वस्त हो गई हैं। पहले नल जल योजना के तहत पाइप लाइन निर्माण किया गया था, उसके बाद क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा के पास वार्डवासियों ने पानी निकासी के लिए नाली की मांग किए थे, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा नाली निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। नाली निर्माण का कार्य चल रहा हैं, लेकिन अब वार्डवासियों ने पाइप लाइन को सुधारने के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहे हैं, परंतु नहीं कोई अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही कोई जन प्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं।
पाइप लाइन सुधार का सुध लेने वाला कोई नहीं – नाली निर्माण में खोदाई के दौरान पाइप लाइन टूटी हैं, तो उसको जोड़ने की जिम्मेदारी उक्त नाली निर्माण ठेकेदार की हैं, मगर उसके द्वारा ना ही पाइप लाइन को सुधारा जा रहा हैं, ना ही नाली निर्माण कार्य को पूर्ण किया जा रहा हैं। वहीं जल जीवन मिशन योजना पीएचई विभाग की हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी हैं लोगों व आम जनता को पानी उपलब्ध हो, मगर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त की जानकारी होने के चार माह बाद भी अब तक सुधार व मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।
वहीं ग्राम पंचायत भी सुधार कार्य कराने के लिए गंभीर नहीं दिखाई दे रहा हैं, संबंधित विभाग को एक दो बार बोल कर चुप बैठ गया हैं।
पाइप लाइन का निर्माण के बाद पानी सफाई शुरू कर दी गई थी, नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदाई की गई थी, उसके चलते पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं, ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को रिपेयरिंग किया जाएगा।
राजकुमार वर्मा, सरपंच प्रतिनिधी नाली निर्माण के गड्ढा खुदाई के चलते पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई हैं, उसको नाली निर्माण पूर्ण होने पर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को अच्छे से रिपेयरिंग किया जाएगा।
प्रवीण शर्मा, ठेकेदार।