
गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
NSS के छात्रों को किया गया सम्मानित।
NSS के छात्रों को किया गया सम्मानित।
प्रदेश खबर/उज्वलराम सिन्हा /गरियाबंद/देवभोग कॉलेज पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय देवभोग कि और से ग्राम लाटापारा में 17/12/2022से 23/12/22 तक NSS शिविर लगाया गया जिसमें छात्रों ने गाँव के लोगों को नुक्कड नाटक, प्रभात फेरी, जनसम्पर्क, कार्य परियोजना ,सांकृतिक कार्य क्रम द्वारा शवच्छ जीवन के लिए शवचछता की और बढने तथा नशा मुक्त बनने के लिए प्रेरित किये इन्ही nss छात्रों को आज महाविद्यालय परिवार (देवभोग )की और से महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। जिसमें कार्य क्रम अधिकारी हितेश वारते , शिविर नायक नोहर यादव, उप शिविर नायक –दुरबल नागेश, NSS leader –कमलेश मांझी, और महेश नेताम प्रमुख छात्र थे। दुरबल नागेश, कमलेश मांझी ,नोहर यादव, महेश नेताम विगत चार वर्षो से NSS से जुड़ के कार्यरत हैं।