
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
डिस्कॉम पर उत्पादक कंपनियों का बकाया जनवरी में घटकर आधा हुआ
डिस्कॉम पर उत्पादक कंपनियों का बकाया जनवरी में घटकर आधा हुआ
नयी दिल्ली, बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बिजली उत्पादकों (जेनको) का कुल बकाया जनवरी में लगभग आधा होकर 62,681.68 करोड़ रुपये पर आ गया है। जनवरी, 2022 में यह 1,21,030 करोड़ रुपये था।.
विशेषज्ञों ने कहा कि डिस्कॉम के कुल बकाया में भारी कमी मुख्य रूप से सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के कारण आई है। इन उपायों में विलंबित भुगतान अधिभार नियम और वितरण कंपनियों को समान मासिक किस्त (ईएमआई) में भुगतान की सुविधा प्रदान करना शामिल है।.