
झारखंड : उपायुक्त लातेहार ने डीडीसी, सिविल सर्जन, कोविड -19 से सम्बंधित कार्य हेतु बनाये गये कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों, कोविड हेल्थ सेंटर में कार्यरत डॉक्टर, पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी से जूम के माध्यम से ऑनलाइन संवाद किया
उन्होंने कोरोना मरीजों के ईलाज कार्य, ईलाज के लिए आवश्यक सामग्रियो की उपलब्धता, कोरोना टेस्टिंग एवं कोरोना टीकाकरण से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं के बारे पदाधिकारियों से जानकारी लिया तथा उन्हें निर्देशित किया l*
लातेहार :- उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने जूम एप के माध्यम से उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, कोविड-19 से सम्बंधित कार्य हेतु बनाये गये विभिन्न कोषांगो के वरीय पदाधिकारी, कोविड हेल्थ सेंटर में कार्यरत डॉक्टर, पदाधिकारी, दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी से ऑनलाइन संवाद किया l उन्होने पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों से कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं ईलाज से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं के बारे में जानकारी लिया तथा उन्हें निर्देश दिया l
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने प्रभारी पदाधिकारी ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई मैनेजमेन्ट कोषांग से ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग के बारे में जानकारी लिया l प्रभारी पदाधिकारी ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई मैनेजमेन्ट कोषांग ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर की निरंतर रिफिलिंग हेतु 3 मालवाहक वाहनों की व्यवस्था की गयी है, उन्हें रांची तथा रामगढ़ भेज कर ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग करवायी जा रही है l उपायुक्त लातेहार ने उन्हें निर्देश दिया कि प्रतिदिन कितने ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत हो रही है, कितने ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है, कितने भरे हुये ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं,कितने ऑक्सीजन सिलेंडर खाली हो गये हैं, कितने सिलेंडर रिफिल हो कर आये है इसका रिपोर्ट लगातार अपडेट करते रहें और इस रिपोर्ट अनुरूप ससमय खाली ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिल कराएं l उपायुक्त लातेहार ने कोविड हेल्थ सेंटर में कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलटर लगाने का प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश दिया l
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने सिविल सर्जन से कोविड मरीजों के ईलाज के लिए दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया l सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए वर्तमान में 1200 मेडिकल किट उपलब्ध है l 5000 मेडिकल किट के लिए आर्डर दिया गया है l कल 2000 मेडिकल किट की आपूर्ति होने वाली है l उपायुक्त लातेहार ने ड्रग इंस्पेक्टर से लातेहार के दवा दुकानदारों के पास कोरोना की दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लिया l ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि लातेहार के कई दवा दुकानदारों के पास कोरोना के ईलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाइयां उपलब्ध हैं l उन्होंने कहा कि जो दवा लातेहार में उपलब्ध नहीं होगी उसे राँची के दवा आपूर्तिकर्ता से संपर्क कर मंगाया लिया जाएगा l उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोरोना के ईलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाइयों का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक तैयार रखें l उपायुक्त ने कहा कि डॉक्टर द्वारा कोरोना मरीज के ईलाज के लिए लिखी गयी कोई दवा यदि कोविड हेल्थ सेंटर में उपलब्ध न हो तो कोविड-19 पेशेंट एवं मेडिकल स्टाफ मॉनिटरिंग कमिटी उसे बाहर के दुकान से खरीद कर उपलब्ध कराये l
उपायुक्त लातेहार ने उप विकास आयुक्त तथा कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सीएचओ के लंबित वेतन का दो दिनों के अंदर भुगतान कराएं l उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोविड हेल्थ सेंटर स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं l उपायुक्त लातेहार ने कोविड हेल्थ सेंटर में कार्यरत चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों के भोजन एवं आवासन के सम्बंध में भी जानकारी लिया l उप विकास आयुक्त ने बताया कि उन्हें सर्किट हाउस से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है l उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कोविड हेल्थ सेंटर में कार्यरत सभी चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों, पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया l सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान में स्टॉक में 1114 पीपीई किट उपलब्ध है l
उपायुक्त लातेहार ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत लातेहार को कोविड हेल्थ सेंटर राजहार की कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार नियममित साफ सफाई कराने तथा सैनीटाईजेशन कराने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में बायो मेडिकल वेस्ट के समुचित प्रबंधन एवं डिस्पोजल के कार्य हेतु किसी कंपनी को कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया l
उपायुक्त लातेहार ने सिविल सर्जन से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण के बारे में जानकारी लिया तथा टीकाकरण की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने जिला के सभी प्रखंडो में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा कोरोना जाँच बढ़ाने का निर्देश दिया l
उपायुक्त लातेहार ने कहा कि कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में मरीज के साथ सिर्फ एक अटेंडेंट को ही रहने की अनुमति होगी ताकि वहां अनावश्यक भीड़ नहीं हो एवं डॉक्टर एवं नर्स सुचारु रूप से कार्य कर सकें l उपायुक्त ने कोविड हेल्थ सेंटर राजहार में विधि व्यवस्था संधारण के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कोरोना मरीज की मृत्यु होने पर उसके शव को रखने हेतु डेड बॉडी बैग क्रय करने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से आईसीयू निर्माण कार्य के बारे जानकारी लिया l कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल ने बताया कि आईसीयू निर्माण का सिविल कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण हो जाएगा l
ब्यूरो चीफ झारखंड अजय सिन्हा की खास रिपोर्ट
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]