
एचएमएस का क्षत्रिय अधिवेशन 12 अप्रैल को *अधिवेशन का स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव होंगे अतिथि नाथूलाल पांडे करेंगे अध्यक्षता*
Gopal Singh vidrohi Pradesh bureau Cheif Chhattisgarh
एचएमएस का क्षत्रिय अधिवेशन 12 अप्रैल को
*अधिवेशन का स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव होंगे अतिथि नाथूलाल पांडे करेंगे अध्यक्षता*
प्रदेश खबर बिश्रामपुर -कोयला मजदूर सभाएच एम एस का आगामी 12 अप्रैल को क्षेत्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव एवं अध्यक्षता एचएमएस फेडरेशन के अध्यक्ष नाथूलाल पांडे करेंगे ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि आगामी माह के12 अप्रैल को दिन सोमवार प्रातः 10 बजे से कोयला मजदूर सभा का क्षेत्रीय अधिवेशन दशहरा मैदान के ऑडिटोरियम में होने जा रहा है जिस के मुख्य अतिथि सरगुजा महाराजा एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव, अध्यक्षता हिंद खदान मजदूर फेडरेशन की अध्यक्ष नाथूलाल पांडे जी होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि प्रेम नगर विधायक खेल साय सिंह, संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े होंगे ।क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा ने आगे बताया कि 12 अप्रैल 2021 को होने वाला इस अधिवेशन में क्षेत्र के खदानों से कोयला उत्पादन व उत्पादकता, अमेरा, आमगांव खदान के बंदी पर चर्चा, 7 – 8 बलरामपुर खदान की जर्जर हालत ,केतकी खदान पर चर्चा, डिस्टेंस हाउसिंग एवं सीपेज युक्त छत पर चर्चा, क्षेत्र में संगठित एवं व्यापक भ्रष्टाचार पर चर्चा ,पदोन्नति पर चर्चा, 135 सूत्रीय मांग पत्रों पर चर्चा होगी। अधिवेशन की तैयारियों में क्षेत्रीय अध्यक्ष राम आशीष पाल , केंद्रीय उपाध्यक्ष आर एन श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र जैन ,क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा सहित क्षेत्र कूमद खदान से दिलीप सिंह, किशन राम ,आरजीके क्षेत्र से मोहम्मद जाहिद, ज्ञानेंद्र सिंह, बलरमपुर 7 -8 वीरेंद्र ,अशोक सिंह, बलरामपुर सुशील राम ,रामभरोस गायत्री खदान से श्रवण यादव ,प्रवीण कुमार वर्मा, केतकी खदान से प्रशांत कुमार पांडे, विनोद पटेल , अमेरा खदान से राजमणि पटेल, प्रभाकर श्रीवास्तव , आर जी के खदान से राकेश रजवाड़े ,विजय कुमार ओसीएम से सजी मैथ्यू ,रकीब अंसारी ,एसपी सिंह, सुनील सिंह जीएम यूनिट से नंद लाल यादव, अश्वनी कुमार, राजेंद्र हंसराज एरिया समिति से सुधीर तिवारी, छत्रपाल हरिद्वार यादव सहित वरिष्ठ नेता इरफान खान, प्रेमचंद सिंह, के के सिंह ,मुनाजिर हुसैन ,दीपक कुमार माहिती ,नंदकिशोर सिंह ,रविंद्र कुमार सहित कार्यवाहक अध्यक्ष उदय सिंह, देवी सिंह ,परमजीत सिंह ,उप महामंत्री रामचंद्र जयसवाल, अरविंद सिंह ,शरद चंद्र आदि अधिवेशन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। राधे कृष्ण अधिवेशन की तैयारियों को लेकर संगठन में काफी उत्साह देखा जा रहा है
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]