
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
CG CRIME : चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
बालोद : CG CRIME : जिले के संजारी चौकी थाना क्षेत्र के खेरथा गांव बाजार में एक बेहरम पति ने अपनी पत्नी की गाला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति ने चरित्र शंका के चलते पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम खेरथा बाजार में किसी महिला की हत्या हो गई है. जिसके बाद संजारी और डौंडीलोहारा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. और जाँच में जुट गई.पुलिस ने बताया कि आरोपी फगनु राम प्रजापति (40 साल) ने अपनी पत्नी की चरित्र शंका के चलते गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इतना नहीं बेरहम पति ने सुजा से शरीर के नाजुक अंगो पर चोट पहुंचाई. इस मामले में थाना डौंडीलोहारा थाने में धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया.