
मनोरंजन
मेघालय में सरकार बनने पर एकल बीपीएल माताओं को हर महीने तीन हज़ार रुपये दिए जाएंगे: कांग्रेस
मेघालय में सरकार बनने पर एकल बीपीएल माताओं को हर महीने तीन हज़ार रुपये दिए जाएंगे: कांग्रेस
शिलांग, मेघालय में कांग्रेस ने सत्ता में आने पर गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवनयापन करने वाली एकल माताओं (सिंगल मदर) को 3,000 रुपये प्रति महीने की सहायता और प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा बृहस्पतिवार को किया।.
कांग्रेस ने कहा कि मेघालय को ‘5-स्टार’ राज्य बनाने के लक्ष्य से पार्टी द्वारा किए गए पांच बड़े वादों में यह दो भी शामिल हैं।.