
सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है गरीब बच्चों के अहार लुटने का काम
सरकारी स्कूलों में किया जा रहा है गरीब बच्चों के अहार लुटने का काम
बलरामपुर से(अनिल यादव) बलरामपुर जिला के रामचंद्रपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरमा के पूर्व माध्यमिक शाला मरमा (ढोढी़ पारा) तथा प्राथमिक शाला मरमा (ढोढी़ पारा) में ग्राम वासियों के द्वारा मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया जिसमें दोनों समूह संचालकों का घोर लपरवाही पाया गया तथा बहुत ही आश्चर्य की बात है कि बिल्कुल गुणवत्ता हीन मध्यान भोजन का संचालन किया जा रहा है।वहीं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के द्वारा मुझे जानकारी प्राप्त हुआ कि वह समूह संचालक को उन्होंने सामान लाने का सूचना दिए जिसमें समूह संचालक के द्वारा प्रधान पाठक को अशब्द बोलीं का प्रयोग भी किया गया तथा लगातार केवल चावल दाल सब्जी बच्चे लोग को वितरण किया जा रहा है जिसमें शासन के द्वारा सप्ताह में विभिन्न प्रकार के सब्जी खिलाने का भी नियम जिसमें यहां पर लगातार पुराने आलू तथा मूली का सब्जी बच्चों को खिलाया जा रहा है जिसमें ग्राम वासियों का कहना है की तत्काल समूह संचालक को हटाया जाए तथा दूसरे व्यक्ति को समूह को संचालित करने के लिए दिया जाए तथा जो व्यक्ति समूह का संचालन करेगा वह गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन चलाएगा अन्यथा उसे भी हटा दिया जाएगा जिसमें सभी ग्राम वासियों तथा प्रधान पाठक भी इस बातों से सहमत है तथा समूह संचालक के खिलाफ आवेदन पत्र लिखकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा गया है जिसमें जल्द जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया हैं।