
रविवारीय ड्यूटी कैटेगरी 1 ग्रेड के कर्मचारियों को देने पर सुरक्षा प्रहरीयो में नाराजगी
गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर/ एसईसीएल विश्रामपुर के ओ सी एम सहक्षेत्र में कार्यरत सुरक्षा प्रहरीयों ने क्षेत्रीय ख़ान प्रबंधक को पत्र लिखकर रविवारीय ड्यूटी पर रखे जाने की मांग की है।
खानप्रबंधक को लिखे अपने पत्र में उल्लेख किया है कि ओसीएम में सुरक्षा प्रहरी के पद पर कार्यरत है जिसमें ओसीपी की सुरक्षा के लिए पहले से ही सुरक्षा प्रहरीयों की संख्या कम है इसके बावजूद भी रविवार के दिन सुरक्षा प्रहरीयों की ड्यूटी में कटौती कर दी गई है और उनके स्थान पर डीआर कैटेगरी के कर्मचारियों (प्रहरी )को रविवारीय ड्यूटी देकर खुल्लम खुल्लम भ्रष्टाचार किया जा रहा है जबकि खान परिसर क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं में आए दिन सुरक्षा प्रहरी घायल होते हैं, जिसकी शिकायत करने पर भी परेशानी होती है ।इसके बावजूद उन्हें रविवारीय ड्यूटी न देकर अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी प्रदान करना न्याय के विरुद्ध है ।रविवारीय ड्यूटी कैटेगरी से आए डीआर कर्मचारियों को न देकर सुरक्षा प्रहरीयों को ड्यूटी दी जाए। शिकायत करने वालों में एएसआई ज्योति भूषण शर्मा एचएस, राम सिंह ,संजय सिंह ,जफर खान, राजेंद्र जयसवाल ,रासबिहारी शामिल है ।रविवार को ड्यूटी करने वालों में डीआर जितेन सिंह, तीरथ राजवाड़े अमर साहेब, संतोष ,भुनेश्वर रजवाड़े जो कैटेगरी के मजदूर हैं उन्हें सुरक्षा विभाग में लाकर ड्यूटी दी जा रही है। इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि रविवारीय ड्यूटी एमआर को किया दिया जाए या डीआर को यह प्रबंधक के ऊपर निर्भर करता है ।क्षेत्र की किन-किन पॉइंट पर सुरक्षा प्रहरी की आवश्यकता है और क्यों है ।यै खान प्रबन्धक की विशेषाधिकार है ।इस संबंध में प्रबंधक बीपी सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उनका पक्ष नहीं लिया जा सका