
कोयला श्रमिक संघ सीटू का क्षत्रिय सम्मेलन संपन्न ललन सोनी कार्यकारी अध्यक्ष बने
बिश्रामपुर- कोयला श्रमिक संघ सीटू का क्षेत्रीय सम्मेलन आज दिनांक 24 फरवरी 2021 को कूमदा मैत्री भवन मे के एस एस के महासचिव कामरेड जे एस सोढी और कार्यकारी अध्यक्ष का0 ललन सोनी की उपस्थित में सम्पन्न हुई। सम्मेलन को महासचिव जे एस सोढी ने किया उसके बाद क्षेत्रीय सचिव जय प्रकाश पांडे द्वारा सचिव प्रतिवेदन रखा गया,सचिव के प्रतिवेदन पर 12 लोगों ने बहस में भाग लिया उसके बाद सचिव प्रतिवेदन को सर्वसम्मति से पारित किया उसके बाद नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कामरेड जय प्रकाश पांडेय और क्षेत्रीय सचिव कामरेड ललन सोनी ,कार्यकारी अध्यक्ष का0 जे एस सोढी, उप क्षेत्रीय सचिव का0 सुरेश कुमार पटेल, उपाध्यक्ष का0 शत्रुहन, का0 बी बी सेन,का0 रामचंद्र सह सचिव का0 अमरीक सिंह, का0 अभय प्रकाश सिन्हा, का0 राजेंद्र प्रसाद एवम कोषाध्यक्ष का0 रामलाल को बनाया गया है। कार्यकारणी सदस्य का0 बुधराम, पी अप्पा राव,मेवा लाल,पूरनलाल लाठिया, नंद कुमार, रामाश्रे यादव,बिनोद पाठक तथा अन्य कुल 21 की कार्यकारिणी गठित की गई है ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]