
पोता की चाह रखने वाली दादी पोती हुई तो उसे कुएं में डाल कर मार डाला
हत्यारिन दादी को करंजी पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्रामपुर -अंधे कत्ल की गुत्थी को करंजी चौकी पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सुलझा ली .कुआं में मिली 15 दिनों की मां मासूम बच्ची को कुआं में डालकर मारने वाली उसकी कलयुगी दादी ही निकली ।
जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को ग्राम करंजी की रहने वाली अर्पणा विश्वास पति आशीष विश्वास ने करंजी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 15 दिनों की मासूम बच्ची रहस्यमय ढंग से गायब हो गई है। चुकी क्षेत्र में यह पहली घटना थी किसी बच्ची का गायब होने की । इसे गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी ने सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू को घटना की पूरी जानकारी दी पुलिस कप्तान के निर्देश पर खोजबीन एवं पतासाजी तेज की गई परंतु फिलहाल बच्ची का कोई सूचना नहीं मिल पा रही थी अचानक सूचना मिली की मासूम बच्ची की लाश अर्पणा विश्वास की बाड़ी के कुआं में है तैर रही है। सूचना पर करंजी चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी मौके पर पहुंचकर सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू को सूचना दी ।बच्ची को जद्दोजहद के बाद लोहे की जंजीर से खोज कर नगर निरीक्षक जेपी भारतेंदु ,टीआई अनीता प्रभा मिंज (अजाक थाना) की मौजूदगी में कुआं से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि मासूम बच्ची के पिता आशीष विश्वास रायगढ़ में ड्यूटी करते हैं बच्ची होने पर उसके अन्य शुद्धीकरण कार्यक्रम के लिए सपरिवार अपने ग्रह ग्राम करंजी लौटे थे इसी बीच उनकी बच्ची रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी ।
*पोता की चाहत में दादी ने पोती को कुएं में डाला*
पोता की चाहत रखने वाली कल योगी दादी ने मासूम अपने ही पोती को दुनिया देखने से पूर्व ही कुआं में डाल कर मौत के घाट उतार दी। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कीतो पता चला की मासूम बच्ची को घटना दिवस उसकी हत्यारिन दादी मिताली विश्वास 48 वर्ष लेकर खेला रही थी इस दौरान कोई घर के आस-पास नहीं आया था पुलिसिया पूछताछ में आरोपी दादी मिताली विश्वास नेअपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस ने बताया कि वह पोता की इच्छा रखती थी और हो गई पोती जिससे वह काफी दुखी थी ,इस कारण से उसे कुआं में डाल दी। पुलिस ने आरोपी मिताली विश्वास के खिलाफ धारा 302 201 कायम कर न्यायालय में पेश किया।