**जनचेतना फैलाने मैं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर के रोवर रेंजर स्काउट गाइड की अहम भूमिका**
खरोरा :—– 8 मई 2021 को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए श्री सुरेश शुक्ला जी जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर एवं श्री अशोक नारायण बंजारा जी जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के मार्गदर्शन में पूरे जिला संघ रायपुर स्काउट परिवार कोरोना काल में भी सेवा कार्य के लिए तत्पर हैं उसी तारतम्य में सुश्री शाहिना परवीन जी जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के अगुवाई में रेंजर कुमारी भूमिका साहू कोरोना वायरस से बचाव के लिए चित्रकला के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है ,स्काउट नीरज तिवारी जी बीपी सिक्स योग का प्रदर्शन कर शरीर की रोग प्रतिरोधात्मा क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं एवं रोवर सुमित साहू द्वारा वैश्विक महामारी कोरोनावायरस में जागरूकता लाते हुए लॉकडाउन संबंधित सभी गाइडलाइन का पारण करने हेतु लोगों को सतर्क कर रहे हैं इन सभी के सेवा कार्य को आदरणीय माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष bsg नई दिल्ली, माननीय श्री विनोद सेवालाल चंद्राकर जी राज्य मुख्य आयुक्त bsg छत्तीसगढ़ ,श्री कैलाश कुमार सोनी जी bsg छत्तीसगढ़ एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर से श्री जी स्वामी जी जिला अध्यक्ष ,श्री मृत्युंजय शुक्ला जी जिला सचिव ,श्रीमती अभिलाषा शुक्ला जी जिला संगठन आयुक्त गाइड ,श्री मनोज कुमार वर्मा जी जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। -जनचेतना फैलाने में भारत स्काउट गाइड एवं जिला संघ रायपुर की रोवर रेंजर स्काउट गाइड की अहम भूमिकाा
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट ….