
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,931 हुई
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,931 हुई
नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,82,104 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,931 रह गई है।.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजस्थान में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,737 हो गई। वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है। संक्रमण की दैनिक दर 0.06 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है।.