
वाटर पार्क अंबिकापुर में मना सावन सुंदरी प्रतियोगिता……………….
वाटर पार्क अंबिकापुर में मना सावन सुंदरी प्रतियोगिता……………….
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन के तत्वाधान में आयोजित सावन सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसका संयोजन एवं आयोजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्थान मंच की प्रदेश अध्यक्ष आशा उमेश पान्डेय द्वारा किया गया। शामिल प्रतिभागी अनीता मंदिलवार, अर्चना पाठक माधुरी जयसवाल पूनम दुबे वीणा अंजना मेहरोत्रा, तनुश्री मिश्रा शामिल रहे। माधुरी जयसवाल सावन सुंदरी विजेता रही। अन्य प्रतिभागियों को मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार पांडेय एवं संरक्षक रंजीत सारथी द्वारा सांत्वना पुरस्कार सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों के द्वारा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गयी। सावन सुंदरी विजेता का ताज संगठन की संरक्षिका पूनम दुबे वीणा ने पहना एवं माधुरी जायसवाल को विजेता बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं सभी के द्वारा प्रेषित किया गया।