
22 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा स्थायी वारंटियो को पकड़ने हेतु ऑपरेशन ईगल अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके तहत बेमेतरा पुलिस के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 352/12, अपराध क्रमांक 54/2002 धारा 457 380 भादवि, प्रकरण क्रमांक 534/12 धारा 457, 380 भादवि, प्रकरण क्रमांक 540/12, अपराध क्रमांक 32/2005 धारा 379, 457, 380 भादवि का थाना बेरला के 3 स्थायी वारंट तामिल किया गया। उक्त प्रकरणों में 22 वर्षो से फरार चल रहें स्थायी वारंटी शंकर उर्फ जयराम पिता घनाराम गोड साकिन कैलाश नगर तितुरडीह थाना मोहन नगर जिला दुर्ग को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया हैं। उक्त कार्यवाही सउनि भारत सिंह चौधरी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र मनहर, आरक्षक विजय दिवाकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।












