
■ केंद्र की चुनौतियां के बावजूद भूपेश बघेल ने दिखाया दम किसानों के खाते में पहुंचेगी रकम
■ टीकाकरण और न्याय योजना कि लोगों ने की जमकर तारीफ
रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत दी जाने वाली रकम स्थित शेष राशि का प्रथम किस्त 21 मई को दिए जाने की घोषणा प्रदेश के मुख्य भूपेश बघेल ने की। साथी प्रदेश में चलाए जा रहे 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री के करीबी सलाहकार अश्विनी कुमार मिश्रा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गरियाबंद जिले सहित प्रदेश और देश के कांग्रेश कार्यकर्ताओं, किसानों ग्रहणिओं और मजदूर संगठन से जुड़े नेताओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री के द्वारा उठाए गए कदमों की जमकर तारीफ की।
भूपेश बघेल ने पेश की मिसाल
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जायसवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि भूपेश बघेल ने जो साहस दिखाया है, वह भारत ही नहीं पूरी दुनिया के नेताओं के लिए एक बड़ा सबक है। इस महामारी के दौरान उन्होंने किसानों को गरीबों के हित के बारे में जो सोचा है, ऐसा कुछ लोग ही होते हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ जहां भाजपा के लोग एंबुलेंस को चोरी करने से बाज नहीं आते, ऐसी स्थिति में भूपेश ने किसानों और युवाओं को मुफ्त टीका का सौगात देकर एक मिसाल पेश किया है।
प्रदेश के वरिष्ठ महासचिव इंटक के रामअवतार जयसवाल ने कहा कि कोरोनावायरस से हम दूसरे लोगों को बचाते हुए अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी जरूरत के समय प्रथम किस देकर मुख्यमंत्री ने एक बड़ा फैसला लिया है। चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ जन कल्याण युवा मित्र मंडल ने कोरोना से बचने और दूसरों को सुरक्षित रखने का जो अभियान चलाया जा रहा है उसकी जानकारी धर्मेंद्र निर्मल कर गोपाल दास महंत ने दी। उन्होंने कहा कि 1 माह से लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन पशुओं को चारा चिड़ियों को पानी और दाना देने में संगठन पीछे नहीं रहा।
अपने फैसलों के लिए जाने जाते हैं भूपेश
उनके करीबी सलाहकार अश्वनी मिश्रा ने कहा कि भूपेश बघेल अपने फैसलों और दृढ़ निश्चय के लिए जाने जाते हैं कब किसकी कहां मदद करनी है यह उनके दिमाग में चलता रहता है गरीब मजदूर किसान महिलाएं का कैसे भला किया जाए इसके लिए वह अचानक फैसले लेकर उन्हें सौगात देते हैं। यही वजह है की कोरोनावायरस की महामारी के दौरान मैं महामारी का बहाना बनाने के बजाय लोगों की मदद करने की जीत की ओर से पूरा किया यह हम सब के लिए गौरव की बात है यह पूरे देश के लिए एक मिसाल है।
वही रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष शिवम राज तिवारी ने बताया कि कोरोनावायरस से झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीबों को बचाने के लिए समय-समय पर सैनिटाइजर खाने के पैकेट और सूखा राशन उनकी टीम द्वारा पहुंचाया जा रहा है इस कार्य में उनके साथी देवेंद्र टंडन, टोष कुमार जांगड़े, दीपक ध्रुव, मुकेश महेश्वरी लोगों की मदद में से भागी बन रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक फैसले लेकर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान
गोपाल दास महंत जिला प्रभारी, धनराज निर्मलकर मीडिया प्रभारी, श्रीमती श्याम भारिया ब्लाक अध्यक्ष कटघोरा, सुरेन्द्र भारिया, संगीता महंत ब्लाक अध्यक्ष कोरबा, लक्ष्मण, किरण, पुष्पेंद्र, सिद्धांत, नेहा, ओम प्रकाश महंत, शिवम तिवारी, शिवम, महेंद्र, राज्यपाल, गोविंद, सुषमा, इन सभी लोग वीडियो कांफ्रेंस में शामिल हुए।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]