
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
गणतंत्र दिवस परेड में स्वदेश निर्मित एमबीटी अर्जुन, के-9 वज्र टैंक और नाग मिसाइल प्रणाली का प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस परेड में स्वदेश निर्मित एमबीटी अर्जुन, के-9 वज्र टैंक और नाग मिसाइल प्रणाली का प्रदर्शन
नयी दिल्ली, देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ पर आयोजित परेड में प्रदर्शित अनेक स्वदेश निर्मित सैन्य आयुध प्रणालियों और शस्त्रों में मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल प्रणाली (एनएएमआईएस) तथा के-9 वज्र टैंक भी शामिल रहे।.
गणतंत्र दिवस समारोह में फ्लाई-पास्ट में 50 विमानों ने भाग लिया। इनमें वायुसेना के राफेल, मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई जैसे 45 विमान शामिल रहे। सी-130 सुपर हरक्युलिस तथा सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमानों ने भी आसमान में करतब दिखाए।.