सरगुजा पुलिस की प्रभावी नाकेबंदी से घण्टे भर के अंदर पुलिस की गिरफ्त में आए पेट्रोल पंप में लूटपाट करने वाले 02 अंतर्राज्यीय आरोपी । सरगुजा पुलिस द्वारा आरोपियों के फरार होने के संभावित सभी मार्गो में पुलिस टीम को किया गया था तैनात। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में लूटपाट के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये थे दिशा निर्देश ।
आरोपियों से नगद रकम 14 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त दुपहिया वाहन किया गया बरामद।
मामले में शामिल आरोपी मंजलुम विगत 03 सालो से शहर में किराए के मकान में था निवासरत ।
प्रार्थी महेश यादव साकिन लेलेया मेनपाठ का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 25.01.23 को 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पेट्रोल पंप के काउंटर में घुसकर कलेक्शन का रखा पैसा 14 हजार नगद को लूट कर दुपहिया वाहन से मौके से फरार हो गये, घटना की सूचना तत्काल सरगुजा पुलिस को दी गई।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ( भा०पु० से०) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता ( भा०पु० से०) के निर्देशन में तत्काल जिले में नाकाबंदी कर फरार हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा०पु० से०). पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (सीतापुर) ध्रुवेश जायसवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में लूटपाट के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नाकेबंदी, सघन चेकिंग, लगाया गया।
दौरान नाकेबंदी आरोपियों के फरार होने के सभी संभावित रास्तों पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को तैनात किया गया था एवं इसी दौरान दरिमा से बतौली वाले रास्ते में दो संदेही आते हुये दिखे जिन्हें पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनों संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम मंजलुम हुम जाफरी साकिन होशंगाबाद हाल मुकाम रसूलपुर एवं सलमान अली साकिन शहडोल म.प्र. का होना बताया, दोनो आरोपी आपस में सगे ससूर दामाद हैं, जो आपसी रिश्तेदार होने के वजह से मंजलूम के साथ निवास कर रहा था, आरोपियों द्वारा रोपाखार पेट्रोल पंप से लूटपाट कर फरार होने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया. आरोपियों से 14 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया, आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, उपनिरीक्षक प्रमोद दुबे, प्र. आर. फलेन्द्र पैकरा, देवशरण सिंह, आरक्षक राजेश खलखो, अशोक, एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे।