
शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में, तीन मोटर सायकल बरामद
बेमेतरा – प्रार्थी प्रकाश सलूजा निवासी बेमेतरा ने 6 सितंबर 2023 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4.9.2023 को रात्रि में इसके घर के सामने से इसका बुलेट मोटर सायकल क्रमांक CG-25-M-2644 को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया हैं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 497/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। वहीं 12.11.2023 को प्रार्थी देवानंद मोटवानी निवासी वार्ड नं. के 04 परशुराम चौक के पास बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 7.11.2023 को दुकान बंद करके अपने मोटर सायकल बुलेट रायल एनफिल्ड क्रमांक CG-04-NU-8905 को अपने घर के सामने लाक कर खडा किया था जिसे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया हैैं की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 655/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना सिटी कोतवाल बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को माल मुल्जिम पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रकरण में माल मुल्जिम पता तलाश विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही पोषण कौशिक जिला कबीरधाम निवासी दानी घठोली को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक और अन्य साथी के साथ मिलकर थाना बेमेतरा के उक्त अपराध क्रमांक 497/2023 एवं 655/2023 धारा 379 भादवि में चोरी हुए बुलेट मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया। इसके अलावा थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम क्षेत्र से होण्डा साईन मोटर सायकल एवं जिस एक्टीवा वाहन में घुम-घुम कर चोरी करते थे, उस एक्टीवा वाहन को भी जिला कबीरधाम से चोरी करना स्वीकार किया। इस संबंध में संबंधित थाना को सूचित किया गया हैं। आरोपी के कब्जे एवं निशादेही पर उक्त मोटर सायकल बुलेट CG-25-M-2644 कीमती करीबन 1.50 लाख रूपये, बुलेट रायल एनफिल्ड मोटर सायकल CG-04-NU-8905 कीमती करीबन 1.50 लाख रूपये, घटना में प्रयुक्त एक्टीवा मोटर सायकल कीमती 50 हजार रूपये, कुल जुमला कीमती करीबन 3.50 लाख रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी पोषण कौशिक पिता रामकुमार कौशिक उम्र 20 साल साकिन दानी घठोली पुलिस चौकी चारभाठा थाना व जिला कबीरधाम को 6 जनवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा अजय कुमार सिन्हा, सउनि ईतवारी डेहरे, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव, शिवकुमार सेन एवं कबीरधाम पुलिस टीम की सहयोग व अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।