छत्तीसगढ़राज्य

सीसीएल राँची, जिला प्रशासन लातेहार को मननचोटाग स्थित कल्याण हॉस्पिटल में पेडियाट्रिक आईसीयू तथा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापित करने के लिए सीएसआर मद से 99 लाख रूपये उपलब्ध कराएगा

अजय सिन्हा/ ब्यूरो चीफ /रतेहार :-उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के पहल पर सीसीएल राँची कोविड-19 के तीसरे लहर के आने तथा उससे बच्चों के प्रभावित होने के संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन लातेहार को कल्याण हॉस्पिटल मननचोटाग में पेडियाट्रिक आईसीयू तथा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापित करने के लिए सीएसआर मद से 99 लाख रुपया उपलब्ध कराएगा l
महाप्रबंधक सीसीएल राँची ने जानकारी दिया कि कल्याण हॉस्पिटल मननचोटाग में पेडियाट्रिक आईसीयू तथा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापित करने के लिए जिला प्रशासन लातेहार को सीएसआर मद से 99 लाख रूपये देने हेतु कंपनी के सक्षम प्राधिकार ने सैद्धान्तिक सहमति प्रदान कर दी है तथा बहुत जल्द राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी l

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!