
रिखीराम नागेश ब्यूरो चीफ/ गरियाबंद?* मैनपुर तेतलखूटी में 18 + के लोगो को टीका लगा जिसमें शिक्षक साथियों द्वारा डर एवं भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता संदेश जारी करते हुए सभी नागरिकों से अपील किया है शिक्षक नरेंद्र कुमार सोरी, टेकराम साहू, सुरेश कुमार साहू, विघ्नेश्वर साहू,योगेंद्र साहू ,डोलेश्वर साहू फ़्रंटलाइन वर्कर को आज हाई स्कूल तेतलखुटी में टीकाकरण लगाया गया।।
उन्होंने लोगों को खुद वैक्सीनेशन करवाने और दूसरों को इसके प्रति जागरूक करने घरों में रहने मास्क लगाने एवं कोरोना लक्षण दिखाई देने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने की अपील की है।
ग्राम प्रमुख श्री तपेश्वर ठाकुर जी ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया और कहा कि कोरोना टीका अवश्य लगवाएं घर पर रहे एवं मास्क लगाएं अफवाहों से बचें टीका अवश्य लगाएं।