
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BREAKING : बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला, एसएसपी अग्रवाल ने जारी किया आदेश, देखें पूरी लिस्ट
रायपुर। RAIPUR TRANSFER BREAKING : राजधानी रायपुर में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें आजाद चौक और तेलीबांधा थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है।एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बृजेश कुशवाहा गुढ़ियारी से उरला, एलेक्जेंडर किरो कबीर नगर से गुढ़ियारी, उमेंद्र टंडन कोतवाली से तेलीबांधा, लखनलाल पटेल पुरानी बस्ती से कोतवाली, नितेश ठाकुर मोहदापारा से आजाद चौक, मुकेश सिंह पंडरी से पुरानी बस्ती, लालमन साव टिकरापारा से मोहदापारा और अमित कश्यप एसीसीयू से थाना कबीर नगर प्रभारी बनाए गए हैं।