
ताजा ख़बरेंदेशमनोरंजन
बड़ा हादसा : धनबाद के आशीर्वाद टॉवर में लगी भीषण आग, 3 की मौत और 16 गंभीर रूप से झुलसे, फायर ब्रिगेड की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
धनबाद के हाजरा अस्पताल में आग लगने से पांच लोगों की मौत को अभी हफ्ते भर भी नहीं बीते थे कि अस्पताल( hospital) के समीप शक्ति मंदिर के पास स्थित आशीर्वाद टॉवर की चौथी मंजिल में भीषण आग लग गयी है।
जिसमें करीब दो दर्जन लोग फंसे हुए हैं। इस घटना में अभी तक तीन लोगों के मौत की खबर मिली है वही 16 लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस लाइन( police line) से विशेष अतिरिक्त बल मंगा लिया गया है। साथ ही धनबाद के 50 से अधिक एंबुलेंस को भी घटनास्थल पर मौजूद है। 100 से ज्यादा लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए हैं।हालांकि संख्या अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन( rescue operation) जारी है।