
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
1954 में आज ही के दिन प्रयाग कुंभ में भगदड़ मचने से 500 लोगों की मौत हो गई थी
1954 में आज ही के दिन प्रयाग कुंभ में भगदड़ मचने से 500 लोगों की मौत हो गई थी
नयी दिल्ली, तीन फरवरी का दिन कुछ दुखद घटनाओं का भी साक्षी रहा है। 14 फरवरी 1954 को इलाहाबाद में प्रयाग कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मौत हो गई थी। करोड़ों लोगों को संगम तक खींच लाने वाले आस्था के इस पवित्र पर्व पर हुई यह अनहोनी हजारों आंखों में सदा के लिए आंसू छोड़ गई।.
इस घटना के बाद कुंभ मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं और मेला प्रारूप में व्यापक बदलाव किए गए। इसी तरह, वर्ष 2006 में वह तीन फरवरी का ही दिन था, जब मिस्र में एक यात्री नौका के लाल सागर में डूब जाने के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।.