
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BREAKING NEWS : शहर वासियों को मिली बड़ी सौगात, तेलघानी आरओबी हुआ लोकार्पित
raipur news : लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ब्रिज का किया लोकार्पण कर दिया है। इसके उद्घाटित हो जाने से शहरवासियों को सुगम यातायात में बड़ी सुविधा होगी। यह आरओबी 35.54 करोड़ रुपये की लागत से बना गया है। यह 526 मीटर लंबा आरओबी है।

इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा राजधानी रायपयुर के महापौर एजाज ढेबर व पंकज शर्मा उपस्थित रहे।










