
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर निरीक्षण
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर निरीक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/29 नवम्बर 2021/ आज सूरजपुर जिले के भ्रमण पर पहुंचे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल ने सूरजपुर सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान इस्माइल खान, जिला पंचायत सदस्य सुश्री शशि सिंह, श्रम पदाधिकारी पाणिग्राही एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया उपस्थित थे। यहां उन्होंने सेंटर परिसर, काउन्सलिंग कक्ष, ठहरने की व्यवस्था सहित अन्य कार्याे का निरीक्षण कर सखी को प्राप्त होने वाले केस की जानकारी ली। उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान सखी सेंटर की केंद्र प्रशासक विनीता सिन्हा, काउंसलर चंदा प्रजापति, कविता एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे।