
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
अपनी आर्मी के बूते कारगिल जीतना चाहते थे मुशर्रफ, पर बुरी तरह हारे थे
अपनी आर्मी के बूते कारगिल जीतना चाहते थे मुशर्रफ, पर बुरी तरह हारे थे
नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी थलसेना की मदद से करगिल की लड़ाई जीतना चाहते थे। मुशर्रफ को यह गलतफहमी थी कि वह भारत से यह युद्ध जीत सकते हैं। उन्हें लगता था कि वह पाकिस्तानी नौसेना और एयरफोर्स को शामिल किए बिना भारत से युद्ध जीत सकते हैं, यही कारण रहा कि उन्होंने शुरुआती दौर में अपनी वायुसेना और नौसेना से लड़ाई की अहम जानकारियां छिपाए रखीं। लेकिन उन्हें भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति व सेना अध्यक्ष रह चुके जनरल परवेज मुशर्रफ का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने 79 की उम्र में दुबई में आखिरी सांस ली।












