
नव पदस्थ थाना प्रभारी के ड़ी बनर्जी को मिली सफलता
नव पदस्थ थाना प्रभारी के ड़ी बनर्जी को मिली सफलता
उठाई गिरी करने वाले नोट गिरोह का किया पर्दाफाश दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – उठाईगिरी के दो अलग मामले में नट गिरोह के दो आरोपीयो को बिश्रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से कैश व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त पुलिस की है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि 20 फरवरी .2022 को प्रार्थी धनेश्वर राम पिता रामसाय उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम निम्हा थाना उदयपुर जिला सरगुजा छ.ग का बिश्रामपुर थाना में शिकायत कि है की 19 2.2022 को दोपहर करीब 12:30 बजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50,000रूपये निकाला था उसमें से 20,00 रूपये को सामान खरीदने के लिए अपने पैकेट में रखा तथा बाकी 48,000 रूपये झोला में रखकर अपने मोटर सायकल के हैण्डल में टांग कर गुरुद्वारा रोड में किराना दुकार में जाकर किराना समान लिया उसके बाद लाईफ केयर मेडिकल स्टोर विश्रामपुर में दोपहर करीब 2 बजे मोटर साइकिल खड़ा कर बाहर खड़ा करके दवाई खरीदा उसके बाद आकर देखा तो मोटर साइकिल के हैण्डल में टंगा झोला नहीं है उसमें स्टेट बैंक का पास बुक मेडिकल दस्तावेज भी था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में अप० क० 40 / 2022 धारा 379, 34 भादस पंजीबद्ध कर विवेचना में ली।इसी प्रकार घटना के दूसरे मामले 26 जून 2022 को प्रार्थी घासीराम पिता स्व. सोनरा जाति कवर उम्र 80 वर्ष निवासी ग्राम पहाड अमोरनी चद्रमेदा थाना झिलमिली जिला सूरजपुर ने भी भी शिकायत कि की मैं अपने पुत्र पूरन सिंह और गांव के अमर सिंह के साथ विश्रामपुर जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मर्या विश्रामपुर से पैसा निकालने आया था और अपने खाता नंबर 604005069420 से 20000/-रूपये निकाला सभी नोट 500-500 रूपये का नोट था पैसा निकालकर यह बैंक से बाहर आकर रोड के पास बैठा था और पैस को अपने कुर्ता के पैकेट में डाला उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति इसके पास आया और धीरे से इसके बगल में बैठ गया और इसके रूपये को पॉकेटमारी कर लिया रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में अप० क्र० 125 / 2022 धारा 379, 34 भादस पंजीबद्ध कर विवेचना में पुलिस ली।अपराध विवेचना दौरान शहर में लगे करीब 100 सी.सी.टी.व्ही कैमरों का फुटेज का जांच करने पर आरोपियों का हुलिया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल का फोटो प्राप्त कर, नट गिरोह के सदस्यों द्वारा घटना कारित करने की अंदेशा एवं मुखबीर से प्राप्त सूचना थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर ग्राम कडरजा पटनापारा थाना कापू जिला रायगढ़ में सदही विरेन्द्र कुमार नट पिता जगरनाथ नट उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कडरजा एवं रमेश कुमार नट उर्फ करिया पिता चक्रघर नट उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम रतनपुर महुआरपारा पो सोनपुर थाना कापू जिला रायगढ़ छग को उसके सकुनत ग्राम रतनपुर में दबिस देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो दोनो मिलकर उपरोक्त दोनों घटना को अंजाम देना स्वीकार किये आरोपीगण के कब्जे से चोरी किये रकम में से 9000 रू० एवं घटना में प्रयुक्त एक नग बजाज सी. टी 100 मोटर सायकल पुलिस ने जप्त किया, आरोपियों ने शेष रकम को अपने निजी कार्यों में खर्च कर देना बताया।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय सूरजपुर पेश किया गया जहां से जिला जेल सूरजपुर भेज दिया गया है। इस पूरे मामले में नवपदस्थ थाना प्रभारी कमल दास बनर्जी, सउनि अशोक तिर्की, प्र०आर० इंद्रजीत सिंह, आनंद सिंह,अविनाश सिंह, नवीन सिंह संजय यादव, आर० अखिलेश पाण्डेय, अकरम मोहम्मद, दीपक दुबे, अजय प्रताप राव, अशोक नाग की महत्वपूर्ण योगदान रहा।।