ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

Reliance Jio 5G : अब इन 10 नए शहरों में जल्द लॉन्च होगी JIO की 5G सर्विस, देखिए लिस्ट

Reliance Jio 5G : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने 10 नए शहरों में Jio True 5G सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यानी कुल 8 राज्यों के 10 नए शहरों में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी जारी की है. शहरों को मिलाकर जियो 5जी वाले शहरों की संख्यां 236 तक पहुंच गई है.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

Jio Welcome Offer के तहत 1 Gbps तक की स्पीड के साथ फ्री अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा. इन 10 नए शहरों के यूजर्स को भी इस ऑफर का फायदा मिलेगा. Jio कंपनी का कहना है कि नई जेनरेशन की कनेक्टिविटी खासतौर पर टूरिज्म, कॉमर्स के साथ ही एजुकेशन के लिए काफी अहम साबित होगी.

Reliance Jio 5G : Jio 5G सर्विस का मिलेगा फायदा

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें आठ राज्यों के इन 10 शहरों में जियो ट्रू 5जी सर्विस शुरू करने पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा, “इस लॉन्च के साथ 236 शहरों में जियो यूजर्स नए साल 2023 में Jio True 5G के ट्रांसफॉर्मेशनल बेनिफिट्स का आनंद ले सकते हैं. ये नए लॉन्च किए गए True 5G शहर महत्वपूर्ण टूरिस्ट और कॉमर्स डेस्टिनेशन के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख एजुकेशन सेंटर भी हैं.

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

Reliance Jio 5G : इन 10 नए शहरों में हुआ लॉन्च 

रिलयांस जियो ने आंध्र प्रदेश में हिंदूपुर, मदनपल्ले और प्रोद्दातुर; छत्तीसगढ़ में रायगढ़; ओडिशा में तालचेर; पंजाब में पटियाला; राजस्थान में अलवर; तेलंगाना में मनचेरियल; उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और उत्तराखंड में रुड़की के लिए 5जी सर्विस लॉन्च की है.

जियो के 5जी नेवटर्क से इन शहरों के यूजर्स को बेस्ट टेलीकॉम सर्विस मिलेंगी. तेज इंटरनेट से ई-गवर्नेंस, एजुकेशन, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, एग्रीकल्चर, आईटी, और स्माल एंड मीडिम एंटरप्राइज (एसएमई) जैसे सेक्टर के डेवलपमेंट में भी मदद करेगी. कंपनी ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्य सरकारों का धन्यवाद किया.

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!