
राज्य
शिवसेना (यूबीटी) ने की आदित्य ठाकरे के काफिले पर हमले की निंदा
शिवसेना (यूबीटी) ने की आदित्य ठाकरे के काफिले पर हमले की निंदा
औरंगाबाद/मुंबई/ शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को पूर्व मंत्री और विधायक आदित्य ठाकरे के औरंगाबाद दौरे के दौरान उन पर किए गए हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सांसद संजय राउत, विपक्ष के नेता (परिषद) अंबादास दानवे, प्रवक्ता किशोर तिवारी, औरंगाबाद के नेता चंद्रकांत खैरे और दूसरे शीर्ष शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
पार्टी नेताओं ने कहा कि कई जिलों में चल रही शिवसंवाद यात्रा के दौरान मंगलवार देर रात आदित्य ठाकरे के काफिले पर महलगांव से गुजरने के दौरान पथराव किया गया और आक्रामक उपद्रवियों की भारी भीड़ ने उनकी कार का घेराव करने का प्रयास भी किया।












