
जन-जन तक पहुंचा रहे हैं रैपर आकाश,,,,गीत के माध्यम से बता रहे हैं दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी ।
रिखीराम नागेश ब्यूरो चीफ गरियाबंद
देवभोग -: छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिले से देवभोग के प्रसिद्ध रैपर आकाश प्रधान अपने गीतों के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुचा रहे है। वह अपने गीतों के माध्यम से बता रहे हैं घर पर रहें सुरक्षित रहे शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें दो गज दुरी मास्क है जरूरी बाहर निकलने से पहले मास्क लगाएं अपने हाथों को बार बार साबुन से धोते रहें सेनेटाइजर का इस्तमाल करे सामाजिक दुरिता का पालन करें आकाश प्रधान अपने रैंप गीतों में बता रहे है की इन तीन मुख्य बातों को अपनाकर कोरोनावायरस संक्रमण से बचा जा सकता है।
आकाश प्रधान की उम्र 22 वर्ष है देवभोग ब्लॉक की मोटरा पारा का रहने वाला है क्षेत्र में कुछ ही दिनों में अच्छा लोकप्रियता इन दिनों अपने रैंप सॉन्ग से जन-जन तक पहुचा रहे है। वह अपने गीतों के माध्यम से बता रहे हैं घर पर रहें सुरक्षित रहे शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें दो गज की दुरी मास्क है जरूरी बाहर निकलने से पहले मास्क लगाएं अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें सामाजिक दुरिता का पालन करें ।
लोगों के बीच नाम हासिल कर अपने सॉन्ग से दिलों पर छाऐ हुए हैं दो माह पुर्व आकाश प्रधान का रैंप गीतों का न्युज अंग्रेजी अखबार में छाया रहा आकाश प्रधान देश के हालात और क्षेत्र की समस्याओ को लेकर हमेशा सोसियल मीडिया पर अपने रैप गाने के माध्यम से आवाज उठाते रहते है। आकाश प्रधान ने बताया की उन्हे बचपन से ही रैप सिंगर बनने का शौक था।
वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है ग़रीबी स्थिति के चलते वह बड़े मंच पर अपने गीतों की प्रस्तुति नही दे पा रहे हैं इन दिनों आकाश प्रधान के गीतों को सोशल मीडिया पर खुब सराहना मिल रही है।
आकाश प्रधान अपने रैंप गीतों से आगे मूकाम हासिल करना चाहते है इसके लिए वह खुब मेहनत कर रहे है और अपना स्वयं का एक यूट्यूब चैनल खोल रखा है।।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]