
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीप्ति स्वाई का पितृ शोक
विश्रामपुर -जानकारी अनुसार सूरजपुर महिला कांग्रेश की जिला अध्यक्ष दीप्ति सवाई के पिता नीलमणि जेना का 90 वर्ष की आयु में गत शुक्रवार देर शाम उड़ीसा ग्रह ग्राम में दुखद निधन हो गया। वे गत एक माह से ब्रेन हेमरेज की समस्या से जूझ रहे थे। जिनका अंतिम संस्कार गत शनिवार को क्षत्रिय परंपरा अनुसार उड़ीसा जगन्नाथ पुरी के स्वर्ग द्वार में संपन्न किया गया।