
कोतवाली पुलिस की पकड़ में आया दुकान का शटर तोड़कर मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी*….
● *कोतवाली पुलिस की पकड़ में आया दुकान का शटर तोड़कर मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी*….
कोतवाली पुलिस द्वारा आज दिनांक 30/05/2021 को ढिमरापुर चौंक के दुकान का शटर तोड़कर मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी से चोरी की एक मोबाईल बरामद किया गया है ।
जानकारी के अनुसार नया जगतपुर वार्ड न 4 रायगढ में रहने वाले गुरूशरण चन्द्रा को दिनांक 04-05-2021 के सुबह पहचान के व्यक्ति सूचना दिया गया इसकी ढिमरापुर चौक के पास गोरखा STD/PCO एवं मोबाईल दुकान का शटर एक तरफ खुला हुआ है । तब दुकान आकर देखा तो दुकान से 02 विवो 20 ए ब्लू मोबाइल, 01 सैम्संग मोबाइल एवं 03 पुराना मोबाइल कुल जुमला कीमती 25 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था । गुरूशरण चन्द्रा अपने स्तर पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर रहे थे, उनके द्वारा दिनांक 15-05-2021 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध *अप.क्र. 246/2021 धारा 457,380 भादवि* दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी में थाने के लिए उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा को निर्देशित किया गया था, जिनके द्वारा क्षेत्र में मुखबिर लाया गया था । आज मुखबिर सूचना पर आरोपी *किशन सहिस पिता स्व. रामदयाल सहिस उम्र 19 साल निवासी रामभांठा संजय मैदान थाना कोतवाली रायगढ़* को गिरफ्तार किया गया । आरोपी द्वारा दुकान का शटर तोड़कर एक मोबाइल की चोरी करना स्वीकार किया है, जिसके मेमोरेंडम पर एक विवो मोबाइल कीमती 15,000 रूपये का जप्त किया गया है । आरोपी को कोतवाली पुलिस आज रिमांड पर भेजी है ।