
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे ! CM भूपेश ने गिना दी घोटालों की लिस्ट, कहा- हम कोई कदम उठाते हैं तो PIL डालने पहुंच जाते हैं, सीएम सर और सीएम मैडम पर अब तक सस्पेंस
रायपुर. कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी की दबिश के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम भूपेश ने एक के बाद एक रमन सरकार के कार्यकाल के घोटाले गिनाते हुए सवालिया निशान खड़ा किया कि इन सब पर ईडी क्यों हीं जांच करती ? इतनी ही नहीं बघेल ने बीजेपी पर ये भी आरोप लगाया कि जब भी हम कोई जांच समिति का गठन करते हैं या किसी विषय पर जांच कराते हैं तो भाजपा के लोग तुरंत पीआईएल लगाने पहुंच जाते हैं,सीएम भूपेश ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘जब-जब हम कदम उठाते हैं, ये सीधा SLP दायर कर देते हैं, PIL लगा देते हैं. नान घोटाले में वस्तार से जांच करने को कहा उसमें रोक लग गया. उसके बाद झीरम घाटी के लिए SIT गठन किया, उसमें PIL लगा दिए. झीरम आयोग एक सदस्य था, जस्टिस प्रशांत मिश्रा के अध्यक्षता में, उन्होंने रिपोर्ट कहां सौंपी ? सरकार ने आयोग गठन किया रिपोर्ट सबमिट किया राज्यपाल को. हमने दो सदस्यीय कमेटी बनाई, तो कौन गया ? धरमलाल कौशिक. वो PIL ही लगाते हैं, वो हर मामले में पीआईएल लगाते हैं. रमन सिंह उनको नियुक्त करके रखे हैं,सीएम ने आगे कहा कि- ‘हमने कहा कि NIA की जांच फाइनल रिपोर्ट सबमिट हो गई है हमको दे दो, वो देने को तैयार नहीं है. इस प्रकार से ना ये जांच में सहयोग करते, ना जांच होने देते. कभी केंद्र सरकार अड़ंगा डालती है, कभी ये न्यायालय से छूट ले के आ जाते हैं।
सीएम सर और सीएम मैडम पर अब भी सस्पेंस