
जिलाध्यक्ष कार्यालय, अम्बिकापुर के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय वन अधिकार समीति की बैठक
जिलाध्यक्ष कार्यालय, अम्बिकापुर के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय वन अधिकार समीति की बैठक में लंबित वनाधिकार पट्टों को लेकर एक महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है। जिला वनाधिकार समीति की बैठक में मौजूद जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि लंबित वनाधिकार पट्टों के वितरण के लिये नये सिरे से ग्रामसभा बुलाकर पुराने प्रस्ताव को पुनः स्वीकृति दिलायी जायेगी, ताकि शिघ्रता से वनाधिकार पट्टों का आबंटन हितग्राहियों को हो सके। सोमवार को ग्राम बंधियाचुंआ में पट्टों के आबंटन के दौरान एवं पूर्व में भी जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह के समक्ष लोगों ने शिकायत की कि उन्हें वनाधिकार पट्टा नहीं दिया जा रहा है जबकि वो औपचारिकताएं पूर्ण कर चुके हैं। आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बताया कि उनकी जानकारी में खैरबार, बंधियाचुआं, मेण्ड्राखुर्द सहित करीब 11 गांव में वनाधिकार पट्टों का आबंटन नहीं हुआ है। पट्टे तैयार हैं, लेकिन हितग्राहियों से संबंधित दस्तावेजों के कार्यालयीन कार्यवाही में गायब होने के कारण पट्टा आबंटित नहीं हो पा रहा है। सोमवार को बंधियाचुंआ में आयोजित पट्टा वितरण शिवर में आदित्येश्वर शरण सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया था कि मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय वनाधिकार समीति की बैठक में उसका निदान निकाल लिया जायेगा। उनकी पहल पर बैठक में निर्णय लिया गया कि पुराने ग्रामसभा प्रस्ताव को नये सिरे से ग्राम सभा बुलाकर पुनः स्वीकृत दिलाकर पट्टों के आबंटन का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा। जिलाध्यक्ष सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के साथ जिला जिला पंचायत सभापति राकेश गुप्ता भी उपस्थित थे।