
कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न
निश्चित समयावधि में आवेदनों का निराकरण करने दिये निर्देश
बलरामपुर 28 सितम्बर 2024/ कलेक्टर रिमिजियुस एक्का की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर एक्का ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण कर लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने करें।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैंक सखियों की जानकारी लेते हुए सक्रियता बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र जहां लोगों को वित्तीय लेन-देन के लिए अधिक दूरी का सफर कर विभिन्न परिस्थियों का सामना करना पड़ता है।
उन क्षेत्रों में विस्तार करते हुए ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से योजनाओं से संबंधित प्रकरणों की जानकारी ली।
उन्होंने ने बैंक के अधिकारियों को बैंकों में प्रस्तुत आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को जो बैंक खाते से वंचित हैं उनका बैंक में खाता खोलने के निर्देश भी दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील, आरबीआई के प्रतिनिधि अनीश टोप्पो, नाबार्ड से अनुपम तिवारी, एलडीएम के.एम. सिंह एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा बैंक शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे।