
प्रभावित ग्राम गेतरा एवम जोबगा की ग्रामीणों की समस्या निराकरण हेतु प्रबंधन , जिला प्रशासन एवम ग्रामीणों की संयुक्त बैठक संपन्न
प्रभावित ग्राम गेतरा एवम जोबगा की ग्रामीणों की समस्या निराकरण हेतु प्रबंधन , जिला प्रशासन एवम ग्रामीणों की संयुक्त बैठक संपन्न
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर – एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के गायत्री एवम केतकी भूमिगत खान परियोजना से प्रभावित गाँव गेतरा एवम जोबगा के ग्रमीणों के समस्या के निराकरण के लिए जिला पुनर्वास समिति की बैठक सूरजपुर कलेक् बीबीटर एवं महाप्रबंधक की उपस्थिति में की गई ।
जानकारी के अनुसार बैठक कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के मुख्य अतिथि एवम महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना की अध्यक्षता में संप्पन हुआ ।
बैठक में जिला प्रशासन से , श्री नरेन्द्र पैकरा ,एडिशनल कलेक्टर सुरजपुर, रवि सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )सूरजपुर एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। जन प्रतिनिधि नरेश राजवाड़े विधायक प्रतिनिधि सूरजपुर तथा दुर्गा शंकर दीक्षित विधायक प्रतिनिधि भटगांव एवम सरपंच ग्राम गेतरा एवम सरपंच ग्राम जोबगा एवम दोनों गांव के 10-10 प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
एसईसीएल की तरह से महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना के साथ संजय एम मिश्रा, उप क्षेत्रीय प्रबंधक आरजीके एवम श्री जी सी जांगीर, स्टाफ ऑफिसर (योजना एवम) परियोजना, अंजीत कुमार सिंह नोडल ऑफिसर भू एवम राजस्व, श्री सतीश वर्मा नोडल ऑफिसर सी एस आरएवम श्री आर के शर्मा मुख्य प्रबंधक कार्मिक उपस्थित रहे ।
बैठक में गायत्री परियोजना एवम केतकी परियोजना प्रभावित गेतरा एवं जोबगा गाँव के निजी भूमि स्वामियों के सीबीए एक्ट के तहत अधिग्रहित भूमि एवम केतकी परियोजना के लिए आल राइट के तहत सीबीए एक्ट में अधिग्रहन की जाने वाली भूमि के एवज में मुआवजे एवम रोजगार के संबंध में विस्तार से चर्चा हुआ। जिसमें गामीणों सीबीए एक्ट के तहत अधिग्रहित की जाने वाली ग्राम गेतरा एवम जोबगा की भूमि के एवज में कोल इंडिया आर एन्ड आर पालिसी 2012 के प्रावधानों के अनुसार रोजगार के लिए क्लबिंग एवम डिसेंडिंग ऑर्डर के संबंध में जानकारी दी गयी।
गायत्री परियोजना के लिए अधीग्रहित की गई भूमि मेँ रोजगार के लिए अपात्र भू स्वामियों के भूमि संबंधी रिकार्ड के जांच/रिव्यू के लिए कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी सूरजपुर को 15 अप्रैल तक जांच करने के लिए निर्देश दिए।
महाप्रबंधक बिश्रामपुर डॉक्टर अमित सक्सेना द्वारा छत्तीसगढ़ ढाबा से मानी चौक तक रोड चौड़ीकरण के लिए एसईसीएल मुख्यालय से अनुमति प्राप्त होने की जानकारी सभा को दिया एवं रोड चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र हो जाने की बात कही।
उन्होंने सीएसआर के तहत गेतरा पोंडी, मानी एवम अन्य गाँव में किये गए एवम किये जाने वाले कामों के बारे में भी सभा को बताया।कलेक्टर ने ग्रामीणों को कहा कि आप सब किसी के भी बहकावे में आ कर ग्रामवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन एवम खदान बंद करने सम्बन्धी काम नही किया जाना चाहिए। खान बंद होने से कोयले की समस्या के साथ राज्य शासन को मिलने वाली रायल्टी की भी हानि होती है ,जिससे गाँव के विकास के लिए फण्ड नही मिलता है इससे देश, शासन एवम गामीणो सभी का नुकसान है ।उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में खान बंद करने संबंधी धरना प्रदर्शन के लिए दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।