
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
‘एनआईसी नेचुरल आइसक्रीम्स’ को ‘नेचुरल’ ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से रोका गया
‘एनआईसी नेचुरल आइसक्रीम्स’ को ‘नेचुरल’ ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से रोका गया
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर/ दिल्ली उच्च न्यायालय ने एनआईसी नेचुरल आइसक्रीम्स के उत्पादों में ‘नेचुरल’ या ‘नेचुरल्स’ चिह्नों का उपयोग करने पर रोक लगा दी है।.
उच्च न्यायालय ने यह अंतरिम आदेश ‘नेचुरल’ आइसक्रीम के निर्माता की याचिका पर दिया है। अदालत ने कहा कि एकपक्षीय निषेधाज्ञा देने के लिए प्रथम दृष्टया मामला बनता है। उसने कहा कि यह रोक नहीं लगाए जाने पर कंपनी को अपूरणीय क्षति उठानी पड़ सकती है।.