
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबस्तरराज्य
बकावंड में चोरो का हौसला बुलंद होते जा रहा है
ग्राम पंचायत बकावंड में चोरो का हौसला बुलंद होते जा रहा है आज से लगभग 2 माह पूर्व पटेल पारा में लगभग 9 घरों में चोरी का प्रयास किया गया जिसमें से महेंद्र कश्यप के घर 7000 की चोरी भी हुई और 12 मई को भी पटेल पारा बकावंड में चोरों ने अपने काम को अंजाम दिया श्रीमती मनमति कश्यप के घर घुसकर उनकी बेटी के गले में धार दार हथियार रख कर अलमारी की चाबी जबरन ली और चोरी को अंजाम दिया इनके घर में लगभग डेढ़ लाख रुपए नगदी व जेवर पर हाथ साफ किया पुलिस चौकी बकावंड में एफ आई आर दर्ज होने के बाद पुलिस विभाग जांच में जुट गई है इस कोरोनावायरस काल में इस प्रकार की चोरी सामान्य जनता के लिए बहुत ही नुकसान दायक है
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट…….