
ताराचंद सिंह/ प्रदेश खबर/लखनपुर/निर्माणाधीन एनएच सिंगीटाना में सड़क धंसने व ट्रक फंसने से अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग हुआ बंद सड़क पर लगा लंबा जाम।
अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग मुख्य मार्ग सिंगीटांना में शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात लगभग 12 बजे रात को सड़क धंसने व चना लोड ट्रक फसने से अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग हुआ बंद। वाहनों की लंबी लगी कतारें।
रायपुर से अंबिकापुर जा रही चना लोड ट्रक सड़क फसने से फंस गया। वहीं सड़क के बीचो-बीच बड़ा होल गड्ढा हो गया है। सभी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। तो वहीं सड़क में थोड़ी जगह बचने से लोग जबरदस्ती वाहनों को पार कर रहे हैं। जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है।