
देश
प्रधानमंत्री ने यक्षगान पार्श्व गायक भागवत के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री ने यक्षगान पार्श्व गायक भागवत के निधन पर शोक जताया
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को प्रख्यात यक्षगान पार्श्व गायक और पटकथा लेखक बी. नारायण भागवत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने संस्कृति की दुनिया में अपनी पहचान बनाई और उनके काम की आने वाली पीढ़ियां प्रशंसा करेंगी।.
भागवत का बृहस्पतिवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मूदबिद्री के पास अपने आवास पर निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।.