
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
इटावा में कांवड़ लेकर जाते समय अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत
इटावा में कांवड़ लेकर जाते समय अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत
इटावा (उप्र), इटावा जिले में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के वास्ते जल लेने के लिए कांवड़ भरने जाते समय अलग-अलग घटनाओं में एक महिला और दो युवकों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।.
इटावा सदर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विक्रम राघव ने बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले के निवासी राजीव यादव मोटरसाइकिल पर पत्नी रीमा यादव (28) के साथ कांवड़ लेकर निकले थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात इटावा-भिंड रोड पर कालीवाहन मंदिर के सामने बने ‘स्पीड ब्रेकर’ पर मोटरसाइकिल उछल जाने से दंपति गिरकर घायल हो गये।.












