
नपं साजा में अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल ने किया ध्वजारोहण
साजा – नगर पंचायत साजा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल द्वारा 7.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा की पूजा अर्चना पश्चात ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान किया गया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के मुख्य समारोह स्थल जय स्तंभ चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा, जनपद अध्यक्ष दिनेश वर्मा, अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल द्वारा 8.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान किया। ध्वजारोहण के पश्चात नगर पंचायत साजा अध्यक्ष शालिनी मनोज जायसवाल व विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल द्वारा नगरवासीयों व क्षेत्रवासियों को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। जिसके पश्चात मेरिट सूची में आने वाले छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया। जिसमें शासकीय बालक हाई स्कूल साजा व शासकीय बालिका हाई स्कूल साजा एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल साजा के छात्र छात्राओं को 10 वीं एवं 12 वीं में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया। राष्ट्रिय पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर देशभक्ति से समर्पित गीतों का कार्यक्रम हुआ, जिसके पश्चात कार्यक्रम समापन हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष युगेश्वर सोनी, पार्षदगण लोकेश्वरी साहू, बिसरू राम साहू, राजेश ठाकुर, मेनुका सोनी, राधे वर्मा, ज्योति राठी, पुष्पा सिन्हा, हंसा शर्मा, अवधेश गोयल, संतोष यादव, नरेंद्र यादव, खेमेश्वरी साहू, एल्डरमैन रोहित वर्मा, जितेंद्र जैन, शांता निर्मलकर, विप्लव गौरहा सहित अनेक नागरिक व स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकगण तथा गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्तिथ रहें।