अपराधछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराजनांदगांवराज्य

दबंगई पर उतरा आरोपी शिक्षक ने लगाई सुरक्षा की गुहार

दबंगई पर उतरा आरोपी

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

शिक्षक ने लगाई सुरक्षा की गुहार

थाना प्रभारी सहित उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र

डोंगरगांव । आबादी भूमि पर बलपूर्वक कब्जा करने के प्रयास में नगर के वार्ड नंबर 12 बोधी टोला निवासी शिक्षक संतोष पटेल को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी हकीम अंसारी (झंकार ढाबा वाला) अब दबंगई पर उतर आया है। उसने इस भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है जिससे शिक्षक और उनका परिवार भारी दहशत में है। पटेल ने आरोपी की इस हरकत को सरासर गुंडागर्दी बताते हुए थाना प्रभारी, डोंगरगांव सहित उच्चाधिकारियों से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

शिक्षक पटेल ने उच्चाधिकारियों को लिखे अपने पत्र में बताया है कि मटिया रोड वार्ड नं.15 इलाके में उनकी आबादी भूमि है जिस पर उन्होंनेे नींव चलवा रखी है। इस भूमि पर बलपूर्वक कब्जा करने की नीयत से हकीम अंसारी ने गत 12 मार्च को उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। 16 मार्च को उन्होंने इस घटना की लिखित शिकायत थाने में की थी। अब अंसारी उनकी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करवा रहा है। पटेल का कहना है कि आरोपी के इस कृत्य से उसके खतरनाक इरादे उजागर हो गए हैं और इसी के साथ उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों की जान को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों की जान माल की हिफाजत करने की अपील की है। पटेल ने एसडीओपी, तहसीलदार, एसडीएम, एसपी, जिलाधीश और राज्य के गृहमंत्री को भी पत्र भेजा है।

जबरन मकान बनाने की दी थी धमकी

गत मार्च महीने में हकीम अंसारी ने शिक्षक पटेल को धमकी दी थी की वह उनकी आबादी भूमि पर जबरन मकान बनाएगा और यदि पटेल उसे रोकने आएंगे तो वह उन्हें वही जिंदा गाड़ देगा। शिक्षक पटेल ने इस घटना की शिकायत डोंगरगांव थाने में की थी। पुलिस ने अंसारी के खिलाफ भादंवि की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया था। गत 6 अप्रैल को एसडीएम ने थाना प्रभारी को इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई का आदेश भी दिया था। बावजूद इसके अब तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अब पुलिस क्या कदम उठाती है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है।

राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट=====

News Desk

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!