छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

दो सायबर ठग पुलिस की गिरफ्त में

दो सायबर ठग पुलिस की गिरफ्त में

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

बेमेतरा – प्रार्थीया श्रीमति माया चौहान पति राजेश चौहान उम्र 35 साल साकिन वार्ड नंबर 08 कडरा पारा बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा ने 21 मार्च को थाना बेमेतरा में रिपोर्ट कराया कि 13 मार्च को प्रार्थीया श्रीमति माया चौहान शाम करीबन 3.15 बजे अपने स्टुडियो में अपने भांजा के साथ थी, उसी समय दो व्यक्ति आये जो अपना अपना नाम मोहम्म्द मुज्म्मिल जफर एवं मोहम्मद रिजवान बताये और बोले कि हमें नगद पैसे की जरूरत है, आपके बैंक खाता में पैसा ट्रांसफर कर देंगे आप नगद रकम हमें दे देना तब वह मना किया और बोली कि हम लोग आनलाईन पैसा लेनदेन का काम नहीं करते तब वह दोनों व्यक्ति बोले कि एटीएम खराब हो गया है एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा हैैं, हमारे रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती हैं, जिसके लिए नगद 46000 रू की आवश्यकता हैैं, तब वह पुनः पैसा लेनदेन करने से मना कर दी। तो वह दोनों व्यक्ति रोने गिडगिडाने लगे तब प्रार्थीया अपने पति राजेश चौहान को फोन कर बतायी कि दो व्यक्ति हमारे दुकान में आये है और नगद 46000 रू की आवश्यकता हैं एकांउट में आनलाईन ट्रांसफर कर देंगे बोल रहे हैैं, तब प्रार्थीया के पति दुकान के बैंक एकाउट में फोन पे के माध्यम से पैसा ट्रांसफर करवा लो एटीएम से पैसा निकालकर ले आउंगा तब प्रार्थीया उक्त दोनों व्यक्तियों को अपने दुकान का क्यूआर कोड जो इंडियन बैंक शाखा बेमेतरा के खाता क्रमांक से लिंक हैैं, प्रार्थीया पैसा ट्रांसफर करने बोली तो एक व्यक्ति जो अपना नाम मोहम्मद मोजम्मिल जफर बताया था ने 40000 रू एवं 6000 रू, कुल 46000 रू को ट्रांसफर किया, उसके बाद मोहम्मद मोजग्मिल जफर ने अपना मोबाईल नंबर से प्रार्थीया का पति के मोबाईल नंबर में फोन कर बोले कि जल्दी पैसा ले आईये तब प्रार्थीया के पति राजेश चौहान आईडीएफसी बैंक के एटीएम से कुल 46000 रू निकालकर लाया और उक्त दोनों व्यक्तियों को नगद 46000 रु दिये और वे दोनों व्यक्ति वहां से चले गये। उसी दिनांक को रात्रि में इंडियन बैंक जिसमें दुकान का फोन पे आईडी संचालित है। जिसका मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड है में इंडियन बैंक का मैसेज आया। Dear sir, digital channels viz.ATM POS, ECOM, net banking, mobile banking & UPI has been blocked लिखा हुआ था, 13 मार्च को मेरे दुकान में आये उक्त दोनों व्यक्ति के द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से मोबाईल फोन का उपयोग कर मेरे साथ 46000 रूपये का धोखाधड़ी किये हैैं की रिपोर्ट अपराध सदर धारा 420, 34 भादवि 66 आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार 21 मार्च को प्रार्थी रामेश्वर साहू पिता परमेश्वर साहू उम्र 24 साल साकिन बाबा मोहतरा थाना व जिला बेमेतरा ने थाना बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दोपहर करीबन 2 बजे अपने च्वाईस सेंटर में था उसी समय दो व्यक्ति इसके च्वाईस सेंटर में आये और अपना अपना नाम मोहम्म्द मुज्म्मिल जफर एवं मोहम्मद रिजवान बताये तब बोले कि आपके बैंक खाता में 23000 रू आनलाईन ट्रांसफर कर रहे हैैं, उक्त रकम के बदले हमें नगद रकम दे देना बोलकर अपने fino payment bank के UPI ID से गुगल पे के माध्यम से जिसमें धारक का नाम मोहम्मद रिजवान है, के द्वारा कुल 23000 रू प्रार्थी के पेटीएम आईडी कमांक जो बैंक आफ बडौदा शाखा बेमेतरा के खाता क्रमांक से लिंक है प्रार्थी ने ट्रांसफर किया, प्रार्थी के बैंक एकाउंट में 23000 रू क्रेडिट होने पर प्रार्थी द्वारा नगद 23000 रू उक्त दोनों व्यक्तियों को दिया है, और वह दोनों चले गये थोडी देर बाद शाम करीबन 4.30 बजे उक्त दोनों व्यक्ति पुनः प्रार्थी के च्वाईस सेंटर में आकर अपना उक्त गुगल-पे एकाउंट से प्रार्थी के फोन पे बिजनेस एकाउंट आर एस आनलाईन जो सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा बेमेतरा के खाता नंबर से लिंक है में शाम को 2000 रू एवं 7000 रू ट्रांसफर किये तब प्रार्थी द्वारा पुनः कुल 9000 रू नगद रकम दोनों व्यक्ति को दिया, 17 मार्च को सुबह 11.10 बजे प्रार्थी को बैंक ऑफ बडौदा का मैसेज आया कि आपका एकांउट होल्ड हो गया हैैं, उक्त दोनो व्यक्ति के द्वारा मेरे साथ ऑनलाईन के माध्यम से मोबाईल फोन का उपयोग कर मेरे साथ कुल 23000 रूपये का धोखाधडी किये हैं की रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध सदर धारा 420, 34 भादवि 66 आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के निर्देशन पर अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा एवं थाना व सायबर स्टाफ को धोखाधडी करने वाले आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी मोहम्मद मोजम्मिल जफर उम्र 24 साल, मोहम्मद रिजवान उम्र 26 साल को हिरासत में लेकर, उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के पास से अलग अलग प्रकार के मोबाईल तीन नग एवं अलग अलग बैक के एटीएम कार्ड, नगदी रकम 1300 रूपये बरामद किया गया है। उक्त आरोपियों के विरूद्ध अन्य राज्यों में आनलाई फ्राड करने के संबंध में कई शिकायते दर्ज है इस संबंध में बेमेतरा पुलिस द्वारा विवेचना जारी हैं।
आरोपी मोहम्मद मोजम्मिल जफर पिता मों. जफिर आलम उम्र 24 साल साकिन वार्ड 02 बीघा जमालपुरा थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा राज्य बिहार, हाल मुकाम बाटला हाउस ओखला गली नंबर 04 ग्राउंड फ्लोर थाना जामिया नई दिल्ली, मोहम्मद रिजवान पिता मो. इस्लाम उम्र 26 साल साकिन कमसपुर थाना अस्थावा जिला नालंदा बिहार हाल रोड नं. 01 जाकिर नगर मानगो थाना आजाद जमशेदपुर जिला पूर्व सिंहभूमि (झारखण्ड)को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, मोहित चेलक, लोकेश सिंह, हेमंत साहू, छत्रपाल डहरिया, अवधेश सिंह, नोहर यादव, विनोद पात्रे, आरक्षक विकाश मिश्रा, पंचराम घोरबंधे, राजेश ध्रुव, विनोद सिंह सौरभ सिंह, इंद्रजीत पांडे, नुरेश वर्मा, संजय पाटिल एवं अन्य थाना व सायबर स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!