
हैदराबाद के मैदान में चमकी बिलासपुर की शिल्पा: सीनियर विमेन जोनल क्रिकेट मैच में किया शानदार प्रदर्शन, 96 गेंद में बनाए 77 रन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हैदराबाद में सीनियर विमेन जोनल क्रिकेट मैच(Senior Women Zonal Cricket Match) का आयोजन किया था। इस क्रिकेट मैच में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की की शिल्पा साहू(Shilpa Sahu) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। शिल्पा सेंट्रल जोन से खेल रही हैं। उन्होंने टीम को फाइनल में पहुंचाने में काफी बड़ा योगदान दिया है। शिल्पा ने मैच के दौरान 96 गेंद में 77 रनों की पारी खेलते हुए विकेट भी हासिल किए।जानकारी के अनुसार, BCCI द्वारा हैदराबाद में सीनियर विमेन जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर क्रिकेट संघ की शिल्पा साहू(Shilpa Sahu) सेंट्रल जोन की टीम की तरफ से खेल रही हैं। बिलासपुर जिले की शिल्पा ने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर की शिल्पा एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिनका सेंट्रल जोन की टीम में चयन हुआ है।
साउथ जोन को 7 विकेट से दी मात
सेंट्रल जोन ने मैच में साउथ जोन को 7 विकेट से मात दी। साउथ जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 203 रन बनाए। इधर, सेंट्रल जोन ने 37 ओवर में 3 विकेट खोकर 204 रन बनाए और मैच जीत गए। इस मैच में शिल्पा साहू ने 96 गेंद में 77 रन की पारी खेली। इसी प्रकार उन्होंने 7 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल की।
वेस्ट जोन के खिलाफ बनाए नाबाद रन
आपको बता दें कि शिल्पा साहू(Shilpa Sahu) ने इससे पहले वेस्ट जोन के खिलाफ नाबाद 31 रन बनाए। यही नहीं, शिल्पा ने इसके साथ गेंदबाजी में चार ओवर में मात्र 8 रन देकर अपनी टीम को जीत दिलाई।